use of marquee

सुस्‍वागतम

रविवार, 11 दिसंबर 2011

लोकपाल पर बहस नहीं करना पलायन के समान

अन्ना की ओर से जनलोकपाल बिल पर बहस के लिए सभी राजनेतिक पार्टियों को न्योता दिए जाने का देश स्वागत करता है लेकिन कांग्रेस ने बहस से किनारा कर पलायन कर लिया जो पलायन के  समान है। देश के इस ज्वलंत मुद्ये पर कांग्रेस अपना पक्ष रख सकती थी लेकिन इस पार्टी ने बहस में भाग नहीं लेकर भारतवासियों को निराश किया है। कांग्रेस को कम से कम लोकपाल का किस तरह का मसौदा ब्रीफ किया है की जानकारी तो देश को देनी ही चाहिए थी। कांग्रेस के नेता कम से कम इतना तो जनते ही है की किसी भी विवाद का समाधान संवाद के बिना नहीं हो सकता। अन्ना की ओर से जनलोकपाल अन्ना के लिए नहीं देश के खातिर है। कांग्रेस के नेताओं को इस पर आत्म मंथन करना चाहिए।
नरेन्द्र शर्मा 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

visiter