use of marquee

सुस्‍वागतम

गुरुवार, 7 जून 2012

स्वामी बाबा रामदेव का स्वागत 
योग गुरु स्वामी बाबा रामदेव ने कहा है की विदेशों में अवैध रूप से जमा देश के धन को वापस लाने और भ्रष्टतंत्र में फंसे भारत के लोकतंत्र को बचना हमारी पहली प्राथमिकता है | भारत स्वाभिमान यात्रा के तीसरे चरण के तहत रविवार को राजस्थान में प्रवेश करने के बाद जिला मुख्यालय चूरू के आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित जनसभा में बाबा रामदेव ने कहा की देश में ११ हजार किलोमीटर यात्रा में वे ११ करोड़ लोगों से रूबरू हो चुके है | जिससे लगता है की अब भारतवासी जाग चुके है| आंधी व वर्षा भी लोगों को बाबा के कार्यक्रम में लोगों को आने से नही रोक पाई और सभा स्थल पर उमड़े जन समूह ने स्वामीजी को तन्मय होकर सुना |
इस अवसर पर पूर्व सांसद राज्यसभा डा. महेश चन्द्र शर्मा, विधायक राजकुमार रिणवा व पतंजली योग समिति के सदस्यों ने स्वामी बाबा रामदेव का स्वागत किया

कब कम होगी मंहगाई|

कब कम होगी मंहगाई
कैसे करू बिटिया की सगाई
बात चली जब एक जगह
वो करने लगे अपनी बड़ाई |
छोरे के अनेक है चाचा मामा
दादा नाना और है ताऊ ताई
सबको देनी होगी मिलाई
कैसे करू बिटिया की सगाई |
वैसे तो हमे दहेज में विश्वास नहीं
जो भी हमे देगे आप वह भी कोई खास नहीं
लेकिन यदि नहीं लेगे हम
तो आपकी होगी जग हंसाई |
आप ही लो देख की मेरे बेटे ने
इंजीनियर की करी पढ़ाई
दे सकते है क्या आप उसे
यही सोच कर करे सगाई |
क्या मै सोचु यह
कैसे होगी बेटी की सगाई
न जाने
कब कम होगी मंहगाई|

शब्दों का बाजारीकरण

शब्दों का बाजारीकरण
अर्थ युग में विकास के साथ साथ जहां उन्नति का एक मार्केट बन गया वही शब्दों का भी बाजारीकरण हो गया, क्या आज आपको नहीं लगता की शब्दों का बाजार बड़ा हो गया तभी तो विभिन्न भाषाओँ के शब्दों का परस्पर इस तरह मिलन हो गया की इसे आम ने शायद मान्यता भी देदी| हालाँकि शब्दों का बाजार बड़ा है और हर कालखंड में इसकी व्याख्या और वैभव भी बढ़ा है जो कोई गलत भी नही है लेकिन मूल शब्दों की तोड़मरोड़ के बाजार ने शब्दों का नव उत्पाद कर ग्राहकों को आकर्षित करने की मानसिकता आने वाले कल के लिए घातक हो सकती है | जैसे इण्डिया .... आज हमारे स्वदेशी विदेशों में भारत को इण्डिया बना दिया है वह भी केवल व्यापार के चलते ...... ?

'इसे लाइक करे '

'इसे लाइक करे '
भ्रष्टाचार मुक्त भारत निर्माण के लिए हमे सर्वप्रथम रिश्वत और भ्रष्ट आचरण में लिप्त व्यक्ति का सामाजिक बहिष्कार करने की पहल करनी होगी | सरकारी , गैर सरकारी , सामाजिक या फिर भले ही कितना भी बड़ा राजनेता क्यों न हो यदि वे भ्रष्टाचार में लिप्त है तो हमे उनसे रोटी-बेटी के व्यवहार की दृष्टि से भी बहिष्कार करना होगा | तभी हम भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण कर सकेगें|

शुक्र पारगमन

शुक्र पारगमन : शुक्र ने सूर्य की सुंदरता लगाये चार चाँद
आसमान में बुधवार को प्रातकालीन बेला में एक दुर्लभ घटना घटी। जिसमे शुक्र ने सूर्य की सुंदरता चार चाँद लगाये | जी हा शुक्र पारगमन के अद्भुत नजारे ने आसमान की रंगत बदल दी | ज्योतिष में वैभव और सौंदर्य का प्रतीक सितारा शुक्र मंगल और बुद्ध की दरमियानी रात सूर्य और पृथ्वी के बीच से गुजरा। सूर्य, पृथ्वी और शुक्र तीनों ग्रह कुछ घंटों के लिए एक कतार में आ गए हैं। इससे सूर्य पर एक छोटा काला धब्बा बना है। शुक्र, सूर्य और पृथ्वी की आपसी अठखेलियों ने धरती और आभामंडल में ने रंग भरे| आइये हम भी हमरे गृहों से कुछ सीखे |

visiter