use of marquee

सुस्‍वागतम

गुरुवार, 7 जून 2012

शुक्र पारगमन

शुक्र पारगमन : शुक्र ने सूर्य की सुंदरता लगाये चार चाँद
आसमान में बुधवार को प्रातकालीन बेला में एक दुर्लभ घटना घटी। जिसमे शुक्र ने सूर्य की सुंदरता चार चाँद लगाये | जी हा शुक्र पारगमन के अद्भुत नजारे ने आसमान की रंगत बदल दी | ज्योतिष में वैभव और सौंदर्य का प्रतीक सितारा शुक्र मंगल और बुद्ध की दरमियानी रात सूर्य और पृथ्वी के बीच से गुजरा। सूर्य, पृथ्वी और शुक्र तीनों ग्रह कुछ घंटों के लिए एक कतार में आ गए हैं। इससे सूर्य पर एक छोटा काला धब्बा बना है। शुक्र, सूर्य और पृथ्वी की आपसी अठखेलियों ने धरती और आभामंडल में ने रंग भरे| आइये हम भी हमरे गृहों से कुछ सीखे |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

visiter