use of marquee

सुस्‍वागतम

शनिवार, 24 मार्च 2012

** चूरू के उभरते युवा साहित्यकार

साहित्य संस्कारो वाले चूरू अंचल के लिए यह गर्व की बात है कि नई पीढ़ी भी साहित्य संसार में रच बस रही हैं । साहित्य सृजन कि ओर कदम रखते युवाओं को देख आपकों भी यह संतोष तो होता ही होगा कि आने वाले कल में थली में साहित्य सृजन की नांव इस रेत के समुन्द्र में सरपट चलेगी । मैं चूरू के साधनारत संतों कि प्रेरणा से साहित्य सृजनधर्मी युवा साहित्यकारों को बधाई देता हूँ । आशा रखता हूँ कि आने वाला कल आपकी मुठ्ठी में होगा । युवा साहित्यकारों में तारानगर चूरू में श्री दुलाराम सहारण साहित्य कि पताका फहरा रहे हैं तो सुजानगढ़ में श्री घनश्याम नाथ साहित्य सृजन में निरंतर जुटे हुए हैं कुमार अजय , विश्वनाथ भाटी , किशोर निर्वान , देवकरण जोशी , परमेश्वर प्रजापत , अवकाश सैनी , कमल शर्मा, उम्मेद गोठवाल , उम्मेद धानिया, स्नेहलता शर्मा, इन्द्रासिंह सहित अनेक युवा हैं जो साहित्य सृजन के माध्यम से युवा पीढ़ी का प्रतिनिधित्व कर रहें हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

visiter